Champions Trophy 2025: एक बार फिर टली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की बैठक, अब इस दिन होगी मीटिंग

Champions Trophy
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 30 2024 4:11PM

आईसीसी ने 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग रखी थी। जिसे 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार ये मीटिंग एक बार फिर से टाल दी गई है। बता दें कि, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पारिकस्तान में होना है लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विविदा को लेकर आईसीसी ने 29 नवंबर को एक वर्चुअल मीटिंग रखी थी। जिसे 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार ये मीटिंग एक बार फिर से टाल दी गई है। बता दें कि, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पारिकस्तान में होना है लेकिन सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है।  

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ का मीटिंग स्थगित होने पर रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने X पर लिखा कि, पीसीबी और बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी पर विचार करे के लिए और समय चाहिए और हो सकता है कि मीटिंग आज न हो। 

   

फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के फैसले पर अकेला कड़ा हुआ है। पाकिस्तान की हालत को देखकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस टू्र्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान से न छीन जाए। उम्मीद है कि अगले 24-48 घंटों के भीतर कोई समाधान निकल आएगा और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान भी कर देगा। क्योंकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़