Syed Mushtaq Ali Trophy में हार्दिक पंड्या का दिखा तूफान, विस्फोटक पारी खेलकर बड़ौदा को जिताया

Hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media

हार्दिक पंड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन और पांच छक्के जड़कर अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखी जिससे बड़ौदा ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में त्रिपुरा को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

हार्दिक पंड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन और पांच छक्के जड़कर अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म जारी रखी जिससे बड़ौदा ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में त्रिपुरा को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया। इससे पहले उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या ने नयी गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके।

मैदान में बैठे दर्शकों का हार्दिक ने पूरा मनोरंजन किया। उन्होंने सुल्तान पर लांग ऑफ और एक्सट्रा कवर पर तीन जबकि काउ कॉर्न पर दो छक्के जड़े। हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है और उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है। उन्होंने इन मैच में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये। उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं।

वहीं हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में केरल ने मुंबई को 43 रन से शिकस्त दी जिसमें शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया। इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में अनदेखी किये जाने के बाद ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाये। ठाकुर ने मैच के शुरू में संजू सैमसन (04) का विकेट झटका लेकिन फिर उनकी गेंदों पर छह छक्के और पांच चौके लगे।

सलमान निजार ने 49 गेंद में आठ छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाये जिससे अजिंक्य रहाणे की 35 गेंद में 68 रन की पारी भी फीकी पड़ गई। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान और रोहन कुन्नुम्मल (48 गेंद में 87 रन, सात छक्के) के बीच तीसरे विकेट के लिए महज 13.2 ओवर में 140 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम रहाणे की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

पृथ्वी साव ने 13 गेंद में 23 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन श्रेयस अय्यर अच्छी शुरूआत के बावजूद 18 गेंद में केवल 32 रन ही बना सके। मुंबई में ग्रुप सी के मैच में दिल्ली ने मणिपुर पर चार विकेट से जीत दर्ज की जिसमें सलामी बल्लेबाज यश धुल ने 51 गेंद में 59 रन की संयमित पारी खेली। दिल्ली ने नियमित विकेटकीपर अनुज रावत सहित अपने सभी 11 खिलाड़ियों का गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 120 रन ही बना सकी जिसमें उसके विकेटकीपर बल्लेबाज अहमद शाह ने 32 रन बनाये। शाह के अलावा कप्तान रेक्स सिंह ने 23 रन बनाये। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने अपने विकेटकीपर रावत से भी एक ओवर गेंदबाजी कराई। बायें हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और ऑफ स्पिनर दिग्वेश सिंह ने दो दो विकेट झटके। दिल्ली ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें धुल की पारी अहम रही जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़