गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ेंगे! इस नई IPL टीम से जुड़ सकते हैं

Gautam Gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 18 2023 2:25PM

दरअसल, हाल ही में LSG ने एंडी फ्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को बतौर हेड कोच नियुक्त किया था। लेकिन गंभीर के भी LSG को छोड़ने की तैयारी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर किसी ना किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि, गंभीर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ सकते हैं। दरअसल, हाल ही में LSG ने एंडी फ्लॉवर की जगह जस्टिन लैंगर को बतौर हेड कोच नियुक्त किया था। लेकिन गंभीर के भी LSG को छोड़ने की तैयारी है। फ्रेंचाइजी और गंभीर के बीच पहले भी सब कुछ सही न चलने की चर्चाएं काफी समय से हो रही हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर जल्द ही टीम का साथ छोड़ देंगे। गंभीर की अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इन दिनों बातचीत चल रही है। आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, मैं इतना ही कह सकता हूं कि एंडी के बाद गौतम गंभीर भी एलएसजी छोड़ने को तैयार हैं। बस इससे आगे और पीछे मुझसे कुछ मत पूछें। 

 

केकेआर से गंभीर की चल रही बात!

वहीं लखनऊ ने जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाने के बाद हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को रणनीतिक सलाहकार बनाया है। वहीं, गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ संपर्क में होने की भी अटकलें हैं। केकेआर के साथ गंभीर का पुराना नाता रहा है। गंभीर की कप्तानी में ही टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। 

 

यूएस मास्टर्स टी20 लीग का हिस्सा हैं गंभीर 

फिलहाल, इस समय गौतम गंभीर अमेरिका के मियामी में हो रही यूएस मास्टर्स टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में गंभीर के अळावा और भी कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर हैं। इनमें युसूफ पठान, प्रणीव कुमार, सुरेश रेना शामिल हैं। इसके अलावा मोंटी पनेसर, आरसीपी सिंह, एल्बी मोर्क्ल और लियाम प्लंकेट भी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़