‘बायो-बबल’ थकान के कारण इस लीग से हट सकते हैं डेविड वार्नर
वार्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा कि ‘बायो-बबल’ थकान के कारण बिग बैश से हट सकते हैं डेविड वार्नर।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे अभी तक इसके बारे में चर्चा नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि वह बीबीएल (बिग बैश लीग) में खेलने के बजाय अपने परिवार के साथ समय बिना चाहेंगे। ’’
मेलबर्न।इंडियन प्रीमियर लीग में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई कर रहे आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ‘बायो-बबल’ थकान के कारण बिग बैश लीग 2020 से हट सकते हैं। वार्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘इसका पैसे से कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि यह इसलिये हैं कि क्या वह ऐसा करना चाहते हैं या नहीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे अभी तक इसके बारे में चर्चा नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि वह बीबीएल (बिग बैश लीग) में खेलने के बजाय अपने परिवार के साथ समय बिना चाहेंगे। ’’
इसे भी पढ़ें: लगातार चार बर्डी से भारतीय गोल्फर शुभंकर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंचे
जुलाई में वार्नर ने कहा था कि दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने भविष्य के अंतररष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचना पड़ सकता है। बीबीएल का अगला चरण अगले साल दिसंबर से फरवरी तक खेला जायेगा। आस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला के बाद बीबीएल में खेलने के लिये दो-तीन हफ्ते की विंडो मिलने की संभावना है। गेंद से छेड़छाड़ के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले वार्नर की तीन बेटियां हैं।
अन्य न्यूज़