एयरलाइन विस्तारा की मुंबई-माले उड़ान हुई शुरू, सप्ताह में तीन बार भरेगी उड़ान

Vistara

विस्तारा ने मुंबई-माले मार्ग पर उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया है।कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, 24 से अधिक देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को मुंबई-माले मार्ग पर अपनी पहली उड़ान का परिचालन किया। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह उड़ान मुंबई हवाई अड्डे से 10.10 बजे रवाना हुई। बयान में कहा गया, ‘‘मालदीव गणराज्य के साथ भारत के ट्रांसपोर्ट बबल समझौते के तहत एयरलाइन सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी।’’

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी का सर्विस नेटवर्क चार हजार के हुआ पार, जोड़े 208 नये वर्कशॉप

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, 24 से अधिक देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़