RBI Bomb Threat| RBI को Russian भाषा में मिली बम की धमकी वाला ईमेल, एक महीने में दूसरी घटना

RBI
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 13 2024 10:10AM

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को शुक्रवार (13 दिसंबर) को रूसी भाषा में लिखा एक मेल मिला, जिसमें बैंक के मुंबई परिसर को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को शुक्रवार (13 दिसंबर) को रूसी भाषा में लिखा एक मेल मिला, जिसमें बैंक के मुंबई परिसर को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ने की धमकी मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार 12 दिसंबर की दोपहर को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जो रूसी भाषा में लिखा गया था। इस ईमेल में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल मिलने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया जा चुका है। रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।

एजेंसी अभी पता लगाने की कोशिश में झूठी है कि किसी ने शरारत करते हुए यह धमकी भरा इमेज तो नहीं भेजा। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है साथ ही वीपीएन और आईपी एड्रेस के जरिए ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और एक्सपर्ट्स भी लगे हुए हैं। 

 

पिछले महीने भी मिली थी धमकी 

बता दे कि इससे पहले पिछले महीने भी भारतीय रिजर्व बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर एक कॉल आया था। इस काल में कॉलोनी खुद को लश्कर एक तैयबा का सीईओ बताते हुए सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़