दिल्ली में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, PHDCCI ने बंबई शेयर बाजार के साथ मिलाया हाथ

medical oxygen

पीएचडीसीसीआई और बीएसई दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेंगे।बीएसई अपने सभी सदस्यों से ऐसे कार्यो में योगदान करने की अपील करता है ताकि हम अपने समुदायों को जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान कर सकें।

नयी दिल्ली। उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने मंगलवार को कहा कि उसने नयी दिल्ली स्थित तीरथ राम शाह चैरिटेबल अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज, बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के साथ हाथ मिलाया है। चैंबर ने बयान में कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी एक वास्तविक जमीनी हकीकत है, जिसने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पूरे भारत में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं के कामकाज में बाधा उत्पन्न की है। बयान में कहा गया है, ‘‘इस संबंध में, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और बीएसई तथा वित्तीय कारोबार करने वाले समुदाय, ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए संसाधनों को जुटाने और उसे बढ़ाने के लिए आगे आए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना प्रकोप के बावजूद बजाज ऑटो की बिक्री मई में 114 प्रतिशत बढ़ी

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ये संयंत्र अस्पताल में ऑक्सीजन की निरंतर मुफ्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेंगे। बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘‘हम सभी देशभर के अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी के कारण बनी गंभीर स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। बीएसई अपने सभी सदस्यों से ऐसे कार्यो में योगदान करने की अपील करता है ताकि हम अपने समुदायों को जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान कर सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़