पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर Muralitharan कर्नाटक की पेय पदार्थ इकाई में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

Muralitharan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मुथैया मुरलीधरन कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पेय पदार्थ (सॉफ्ट ड्रिंक्स) और कन्फेक्शनरी इकाई में कुल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कर्नाटक के भारी और मझोले उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने यह जानकारी दी। यह निवेश कई चरणों में किया जाएगा। मुरलीधरन ने परियोजना के संबंध में पाटिल के साथ चर्चा की, जिसके बाद यह घोषणा की गई।

बेंगलुरु । पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पेय पदार्थ (सॉफ्ट ड्रिंक्स) और कन्फेक्शनरी इकाई में कुल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कर्नाटक के भारी और मझोले उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने यह जानकारी दी। यह निवेश कई चरणों में किया जाएगा। मुरलीधरन ने परियोजना के संबंध में पाटिल के साथ चर्चा की, जिसके बाद यह घोषणा की गई। मंत्री के कार्यालय ने बयान में पाटिल के हवाले से कहा कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुरलीधरन ने ‘मुथैया बेवरेजेज एंड कन्फेक्शनरीज’ ब्रांड के तहत पेय पदार्थ और कन्फेक्शनरी बनाने की योजना बनाई है। 

उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में निवेश बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये तक किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि परियोजना के लिए 46 एकड़ भूमि पहले ही आवंटित की जा चुकी है और जनवरी 2025 में विनिर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। पाटिल ने आगे बताया कि मुरलीधरन की निकट भविष्य में धारवाड़ में एक और इकाई स्थापित करने की योजना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़