डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी

parcel
प्रतिरूप फोटो
creative common

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ डीएचएल एक्सप्रेस ने मूल्य समायोजन की घोषणा की है जो एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। भारत में औसत (मूल्य) वृद्धि 6.9 प्रतिशत होगी।’’

लॉजिस्टिक्स कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस ने अगले साल एक जनवरी से भारत में ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतों में औसतन 6.9 प्रतिशत की वृद्धि करने की शुक्रवार को घोषणा की।

डीएचएल ने कहा कि मुद्रास्फीति तथा मुद्रा गतिशीलता के साथ-साथ नियामक व सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागतों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक आधार पर वैश्विक स्तर पर बाजारों में कीमतों को समायोजित किया जाता है।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ डीएचएल एक्सप्रेस ने मूल्य समायोजन की घोषणा की है जो एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। भारत में औसत (मूल्य) वृद्धि 6.9 प्रतिशत होगी।’’

डीएचएल एक्सप्रेस के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ हम भू-राजनीतिक उतार-चढ़वा और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के लॉजिस्टिक्स परिदृश्य पर जारी प्रभाव के बावजूद वैश्विक स्तर पर स्थिर तथा भरोसेमंद सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़