भारतीय बाजार में लॉन्च हुई BMW की M340i xDrive, यहां पढ़ें फीचर्स और कीमत

BMW

बीएमडब्ल्यू ने भारत में एम340आई एक्सड्राइव पेश किया है।बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, ‘‘हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एम340आई एक्सड्राइव को पेश किया है, जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है। इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है।

इसे भी पढ़ें: IT कंपनी के बाद अब Flipkart भी अपने कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण का खर्च उठाएगी

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, ‘‘हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़