Air India के केबिन क्रू और पायलट्स पहनेंगे नई यूनिफॉर्म, मशहूर डिजायनर ने शेयर किया लुक

air india uniform
Social Media
रितिका कमठान । Dec 13 2023 2:57PM

इस यूनिफॉर्म को फेमस बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। ये यूनिफॉर्म केबिन क्रू के सदस्यों, पायलटों और कॉकपिट के सदस्यों के लिए है। इस यूनिफॉर्म की पहली झलक सभी के सामने आ गई है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर्स और पायलट अब नई यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे जो कि डिजाइनर होने वाली है। इस यूनिफॉर्म को फेमस बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। ये यूनिफॉर्म केबिन क्रू के सदस्यों, पायलटों और कॉकपिट के सदस्यों के लिए है। इस यूनिफॉर्म की पहली झलक सभी के सामने आ गई है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

एयर इंडिया ने किया पोस्ट शेयर

इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें यूनिफॉर्म के डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी टैग किया गया है। इस पोस्ट में वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एयर इंडिया के कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म की झलक दिख रही है। इस वीडियो के अनुसार एयरलाइन की महिला केबिन क्रू सदस्य आधुनिक लुक के साथ ओम्ब्रे साड़ी पहनेंगी, जबकि पुरुष बंद गले का सूट पहनेंगे। वहीं कॉकपिट क्रू के लिए अलग यूनिफॉर्म डिजाइन की गई है जो कि क्लासिक ब्लैक सूट होने वाले हैं। ये यूनिफॉर्म विस्टा से इंस्पायर्ड है।

बता दें कि सीनियर महिला कर्मियों के लिए और जूनियर महिला कर्मियों के यूनिफॉर्म भी अलग अलग होंगे। सीनियर महिला कर्मचारी ओम्ब्रे साड़ी ऑबर्गिन-टू-बरगंडी कलर में होगी, जिसमें ऑबर्जिन ब्लेज़र पहनेंगी। वहीं जूनियर जूनियर महिला केबिन क्रू के सदस्यों को जीवंत लाल-बैंगनी साड़ी का कॉम्बिनेशन की यूनिफॉर्म मिलेगी। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का डिजाइनर और नया यूनिफॉर्म आगामी कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से चलन में होगा। इस नई यूनिफॉर्म के साथ एयर इंडिया के कर्मचारी, केबिन क्रू सदस्य और पायलट सबसे पहले एयरबस ए350 में नई यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई देंगे।

 

ऐसी है यूनिफॉर्म

महिला केबिन क्रू के सदस्यों को साड़ी पहनाई जाएगी, जो जटिल झरोखा पैटर्न के साथ आएगी। ये रेडी-टू-वियर साड़ी है, जिसमें ब्लाउज और ब्लेजर भी दिया गया है। ब्लेजर के साथ एयर इंडिया का नया लोगो आइकन भी इसमें बनाया गया है। इस नई यूनिफॉर्म में मॉडर्न, ट्रेडिशनल लुक को एक साथ लाया गया है। मनीष मल्होत्रा ने भी इन डिजाइन को लेकर कहा है कि वो एसी यूनिफॉर्म बनाने के इच्छुक थे जो भारत की संस्कृति और परंपराओं के सार को कैप्चर करे। इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल कुल भी दे। एयर इंडिया के साथ जुड़ कर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे एयर इंडिया के लिए यूनिफॉर्म डिजाइन करने का मौका मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़