आलीशान ज़िंदगी जीते हैं बॉलीवुड के शहंशाह, लेकिन मुफलिसी में है उनका ये परिवार
अमिताभ के परिवार उनकी पत्नी उनके बेटे, उनकी बहू और पोती के बारे में सब को मालूम हैं। लेकिन क्या आप जानते है बिग बी की एक मौसी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौसी के बेटे का नाम नाम रामचंदर है और उनके बेटे का नाम है अनूप रामचंदर जो कि अमिताभ बच्चन के भतीजे लगते हैं।
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अमिताभ बच्चन ने आज को मकाम पाया है, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। आज 79 साल की उम्र में भी उनमें जोश और काम करने की लगन वैसे ही है जैसे 70 या दशक में हुआ करती थी। अमिताभ बच्चन के न तो पैसे की कमी है, न महंगी गाड़ियों की, और न बंगलो की।लेकिन क्या आप जानते हैं,उनका परिवार आज गरीबी में रहने को मजबूर है, आप कहेंगे हम तो उनके परिवार को जानते हैं। सब अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन आज की खबर में हम आपको अमिताभ के परिवार के बारे में बताएंगे जो गरीबी में रहने को मजबूर है।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सोनिया गांधी को क्यों दिलाई उनकी सास की याद? जान से मारने की धमकी से जुड़ा है मामला!
अमिताभ के परिवार उनकी पत्नी उनके बेटे, उनकी बहू और पोती के बारे में सब को मालूम हैं। लेकिन क्या आप जानते है बिग बी की एक मौसी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मौसी के बेटे का नाम नाम रामचंदर है और उनके बेटे का नाम है अनूप रामचंदर जो कि अमिताभ बच्चन के भतीजे लगते हैं।
खराब हालत में जिंदगी बसर कर रहे हैं अनूप
अमिताभ बच्चन के भतीजे अनूप अपनी जिंदगी गरीबी में बिता रहे हैं, लेकिन उनकी हालत अच्छी थी। वो अमीर हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ पैसा खत्म हो गया। एक समय था जब अनूप और अमिताभ के परिवार के बीच काफी करीबियत थी। लेकिन एक विवादित जमीन की वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो गए।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर निकलने के लिए अनाथ बच्चों के साथ वक्त बिता रही है शहनाज गिल, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा झगड़ा हरिवंश राय बच्चन के एक मकान को लेकर है। अनूप इस घर को संग्रहालय में बदलना चाहते हैं, लेकिन अमिताभ इसमें कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। विवाद की मुख्य वजह अस्पष्ट है।
अनूप रामचंदर अपनी पत्नी मृदुला के साथ कटघर में हरिवंश राय बच्चन के घर के एक हिस्से में रहते हैं। अनूप बिजली का कार्य करते है, वही उनकी आमदनी का मुख्य जरिया है।
अन्य न्यूज़