Deva में नजर आएंगे Shahid Kapoor, अगले साल Dussehra पर रिलीज होगी फिल्म

Shahid Kapoor
Instagram

अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म का नाम ‘देवा’ होगा और यह अगले साल 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। शाहिद के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। निर्माण कंपनी ‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है।

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म का नाम ‘देवा’ होगा और यह अगले साल 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी हिट मलयाली फिल्मों के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है। शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। निर्माण कंपनी ‘जी स्टूडियोज’ और ‘रॉय कपूर फिल्म’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan के साथ Aashiqui 3 में नजर आएंगी Tara Sutaria? अफवाहों पर Anurag Basu ने दिया जवाब

अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर फिल्म की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘अगले साल 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’ फिल्म निर्माताओं के अनुसार, ‘देवा’ एक प्रतिभाशाली व विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक बहुचर्चित मामले की जांच कर रहा है। जैसे-जैसे वह मामले की तह में जाता है वैसे-वैसे उसे धोखे और फरेब के एक बड़े जाल का पता चलता है।



We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़