By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2021
अमरावती। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने सोमवार को अपने चार मनोनीत सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद आखिरकार राज्य विधान परिषद में बहुमत हासिल कर लिया। आंध्र प्रदेश विधान परिषद में सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस के चार मनोनीत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की जिसके बाद 58 सदस्यीय सदन में अब उसके सदस्यों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।
कार्यवाहक सभापति वीतापु बालासुब्रमण्यम ने लेल्ला अप्पी रेड्डी, थोटा त्रिमूरतुलु, मोशेन राजू और रमेश यादव को पद की शपथ दिलाई। चारों को परिषद में राज्यपाल कोटे से मनोनीत किया गया है। तेलुगु देशम पार्टी के फिलहाल 15 सदस्य हैं और वह मुख्य विपक्षी दल है।