Digital Skills: ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को जरूर सीखनी चाहिए ये स्किल्स, मिलेगी आकर्षक पैकेज वाली नौकरी

By अनन्या मिश्रा | Jan 23, 2024

मौजूदा साल में देश में करीब 5 करोड़ से भी अधिक लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक BA, B.Sc. B.Com छात्र या डिग्री कर चुके तकरीबन 19 फीसदी युवा भी इस समस्या से परेशान हैं। वहीं 10वीं-12वीं छात्रों की बेरोजगारी का प्रतिशत 10.3 फीसदी के आसपास है। एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में साल 2023 में बेरोजगारी दर 7 फीसद के आसपास बनी हुई है। अगर ग्रामीण भारत और शहरी भारत में बेरोजगारी दर को बांटा जाए, तो ग्रामीण भारत की तुलना में शहरी भारत में अधिक बेरोजगार मिले हैं।


आपको बता दें कि ग्रामीण भारत में 6.0 फीसदी और 7.70 फीसदी शहरी बेरोजगारी दर को आंका गया है। कोविड महामारी के दौरान यह बेरोजगारी दर 8 फीसदी थी। तो उस हिसाब से बीते दशक में यह सबसे अधिक बेरोजगारी है। जहां देश के तमाम बेरोजगार युवाओं और छात्रों में स्किल्स की कमी देखी गई। ऐसे में देश के युवा डिजिटल स्किल सीखकर डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Digital Marketing: ई-मेल मार्केटिंग का कोर्स कर कॅरियर को दें नई दिशा, मिलेगी आकर्षक सैलरी


मैंकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट के मताबिक इस साल यानी की साल 2024 में युवाओं के लिए डिजिटल सेक्टर के अंदर 6.5 करोड़ नौकरियां उपलब्ध होंगी। वहीं साल 2025 तक भारतीय डिजिटल इंडस्ट्री के 160 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में देश के युवा डिजिटल स्किल्स को बढ़ाने के लिए Advance Digital Marketing का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को आप अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं। वहीं इस कोर्स में एक खासियत यह भी है कि इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी तरह की डिग्री आदि की आवश्यकता नहीं होगी।


कोर्स

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 


इन क्षेत्रों में बना सकते हैं कॅरियर


पद और सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर- 45 हजार  

सोशल मीडिया मैनेजर- 35 हजार

ईमेल मार्केटिंग मैनेजर- 30 हजार

पीपीसी एक्सपर्ट्स- 40 हजार

गूगल एड एक्सपर्ट्स- 50 हजार

इनबाउंड मार्केटिंग- 35 हजार

एसईओ मैनेजर- 40 हजार

कंटेंट मार्केटर- 40 हजार

ब्रांड मैनेजर- 60 हजार

कंटेंट राइटर- 30 हजार


एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खासियत

इस कोर्स में 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस

गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण

20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स

8+ लाइव प्रोजेक्ट्स

100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस

साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन

एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास

कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  


अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं, लेकिन अपने कॅरियर को लेकर परेशान हैं। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एडवांस डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर किसी भी एक फील्ड को अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। इस कोर्स में ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई अन्य कोर्स मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: घर में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, 1947 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

Congress का लगातार गिरता ग्राफ, महाराष्ट्र से साफ, झारखंड में हाफ, कहां हो गई चूक?

Healthy Skin: उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने का क्या है कारण, जानिए इन्हें कम करने के उपाय

Maharashtra: महायुति की जीत पर बोले शिंदे, हमें काम का इनाम मिला, मुख्यमंत्री पद को लेकर किया बड़ा दावा