Mark Zuckerburg की ये घड़ी है दुनिया की सबसे पतली घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By रितिका कमठान | Dec 14, 2024

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग फिर से चर्चा में आ गए है। मेटा के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग इस बार अपनी लग्जरी घड़ी के कारण सुर्खियों में है। जुकरबर्ग का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी घड़ी की भी चर्चा हो रही है।

 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो जुकरबर्ग की नई घड़ी जो काफी लक्जरी है, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। मार्क अपनी कलाई पर इस घड़ी को बांधे हुए है, जिसके बाद इसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। मार्क की ये घड़ी ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा एसओएससी है। ये इटैलियन लग्जरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी बुलगारी द्वारा निर्मित है। ये दुनिया की सबसे पतली मैकेनिकल घड़ी है।

 

इस घड़ी के बारे में जाने प्रमुख बातें

- ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा एसओएससी सिर्फ 1.7 मिमी मोटी घड़ी है। इस घड़ी की चौड़ाई सिर्फ दो क्रेडिट कार्ड के बराबर ही है।

- ये घड़ी एक बेहद लिमिटेड एडिशन की कलेक्शन से आई है, जिसके सिर्फ 20 यूनिट्स ही मार्केट में उपलब्ध है।

- ये घड़ी इतनी सटीक है कि ये रोज सिर्फ 0.2 सेकेंड खोती है, जो दुनिया की अन्य किसी भी घड़ी की अपेक्षा सबसे कम है।

- हर पीस एक कस्टम डिजायन और केस के साथ आता है। ये घड़ी को स्टोर करने और स्वचालित सेट के साथ आती है।

- ऑक्टो फिनिसिमो अल्ट्रा एसओएससी का डिजायन ऐसा होता है जो अल्ट्रा थिम केस को 170 अलग घटक को स्टोर करने की अनुमति देता है।

- इसकी मुख्य प्लेट टंगस्टन कार्बाइड की है। इसमें ब्रेसलेट है, लग्स और बेज़ल के लिए टाइटेनियम का उपयोग हुआ है।

- घड़ी को स्विस ऑफिशियल क्रोनोमीटर टेस्टिंग इंस्टीट्यूट से भी सर्टिफिकेशन मिला है।

- इस लग्जरी घड़ी की कीमत $590,000 (लगभग ₹5 करोड़) है। 

 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मार्क जुकरबर्ग ने कोई हाई एंड घड़ी खरीदी है। इससे पहले भी मार्क एक और हाई-एंड घड़ी पहने नजर आए थे, जो कि डी बेथ्यून डीबी25 स्टारी वैरियस एरोलाइट थी। इस घड़ी की कीमत $260,000 (लगभग ₹2.20 करोड़) है। इस घड़ी के हर वर्ष सिर्फ पांच पीस बनाए जाते है।

प्रमुख खबरें

चेहरे की झुर्रियां होगी दूर, Amazon Sale से खरीदें Anti Wrinkle Cream

विजयेंद्र ने वक्फ मुद्दे पर अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख को रिश्वत की पेशकश की: Siddaramaiah

कांग्रेस के मुंह लगा संविधान संशोधन का खून, पीएम मोदी बोले- इंदिरा ने SC के फैसले को पलटा, राजीव ने कट्टरपंथियों का दिया साथ

अगर संविधान हमारे रास्ते के बीच में आया...नेहरू की 1951 में लिखी किस चिट्ठी का प्रधानमंत्री ने संसद में किया जिक्र, मचा हंगामा