By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021
नयी दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को मुंबई-माले मार्ग पर अपनी पहली उड़ान का परिचालन किया। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह उड़ान मुंबई हवाई अड्डे से 10.10 बजे रवाना हुई। बयान में कहा गया, ‘‘मालदीव गणराज्य के साथ भारत के ट्रांसपोर्ट बबल समझौते के तहत एयरलाइन सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी।’’
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, 24 से अधिक देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।