By सुयश भट्ट | Jan 05, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इस लिए वो अनर्गल बातें करते हैं। उन्हें संघ का विचार अभी पता नहीं है। संघ के बारे में जानने के लिए उन्हें थोड़ा ज्ञान अर्जित करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:जिला अस्पताल की ऑक्सीजन पाइप लाइन हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
आपको बता दें कि मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। अपने आप को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए दिग्विजय सिंह अनर्गल बातें करते हैं, जो शोभा नहीं देता। दिग्विजय सिंह को संघ का विचार अभी पता नहीं है यह उनकी नादानी है थोड़ा ज्ञान अर्जित करें फिर संघ पर टिप्पणी करें।
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने गांधी मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था कि पहले महात्मा गाँधी जी की, गोली मार कर हत्या की। अब उनके विचारों की हत्या करने पर संघ तुला हुआ है। मोहन भागवत जी आपका इन गोडसे वादियों के खिलाफ एक भी बयान नहीं आया। गोडसेवादी कौम कृतघ्न, खुदगर्ज और जाहिल है।
इसे भी पढ़ें:बदमाशों ने बजरंग दल जिला अध्यक्ष पर बरसाए हॉकी, फायरिंग में एक बच्ची हुई घायल
वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी बीजेती नेताओं को ‘रावण वंशी’ बताया था। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले बीजेपी नेता रावण वंशी हैं। हम सिर कटा लेंगे लेकिन गांधी के विचारों की हत्या नहीं होने देंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस शहादत दे देगी लेकिन गांधी के विचारों की हत्या नहीं होने देंगे।
वहीं पूर्व मंत्री जातू पटवारी पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा राम के आदर्श पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकार दिया था वो अब राम-रावण की बात ना करें।