Vastu Tips: दिवाली से पहले ही इन चीजों की करा ले मराम्मत, घर में इनका खराब होना अशुभ होता है

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 14, 2024

दिवाली का पर्व एकदम नजदीक आ गया है। दिवाली के त्योहार इंतजार हम सभी को रहता है। लगभग 2 हफ्तों पहले से घरों में साफ-सफाई शुरु होने लगती है। दिवाली पर्व पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता हो। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर में कुछ चीजों की टूट-फूट का होना खराब होना अशुभ होता है। यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें।

जानें किन चीजों का खराब होना अशुभ माना जाता है

फर्नीचर ठीक करवा लें


वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में टूटे रखे हुए फर्नीचर रखना अशुभ होता है। टूटे फर्नीचर से घर में नकारात्मकता आती है। दिवाली से पहले ही घर के टूटे-फूटे फर्नीचर ठीक करवा लें।


घड़ी को सही करवा लें


वास्तुशास्त्र में घड़ी का बेहद महत्व माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में बंद पड़ी घड़ी की वजह से घर का वातावरण प्रभावित होता है। दिवाली के त्योहार से पहले ही घड़ी को ठीक करा लें।


इलेक्ट्रॉनिक सामान को सही करा लें


घर में खराब हुए इलेक्ट्रिक सामान की वजह से घर में नकारात्मका प्रवेश कर लेती है। इसलिए दिवाली से पहले घर में पड़े खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक करवा लें।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स