Uttar Pradesh: कन्नौज में ढाई क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2023

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर ढाई क्विंटल से अधिक चंदन की लकड़ी बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गुरसहायगंज पुलिस ने शनिवार को सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग में मुशाहिद रजा के यहां छापेमारी की और घर के अंदर छह बोरों में रखी 256 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की। उन्होंने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है।

इसे भी पढ़ें: Terrorismको बिल्कुल न बर्दाश्त करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी : शाह

सिंह के अनुसार, इस घटना में संलिप्त डुंडवा बुजुर्ग निवासी तीन आरोपियों- शान मोहम्मद उर्फ शानू (31) जुनैद उर्फ मोना (29) और फरहान (21) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी- मुशाहिद रजा और अनीश खां फरार हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि अनीश खान ने मुशाहिद रजा और उसके अन्‍य आरोपी भाइयों को एक छोटे ट्रक के जरिये चंदन की लकड़ी कीआपूर्ति की थी तथा पुलिस ने इस वाहन को भी जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्रमुख खबरें

भाजपा नेताओं के साथ मिलकर जबरन वसूली कर रहे ईडी के अधिकारी, फडणवीस को है जानकारी: Sanjay Raut

उत्तर बंगाल में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक, केंद्र मदद नहीं कर रहा: Mamata Banerjee

World Heart Day 2024: हार्ट को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सुपर फूड्स, ह्दय रहेगा मजबूत

अगर पाकिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध होते तो भारत उसे बड़ा राहत पैकेज देता: Rajnath Singh