By रितिका कमठान | Jan 31, 2025
भारत में डिजिटल पेमेंट करने का बूम देखने को मिला है। इसी बीच एपीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है जिससे करोड़ों भारतीय पर असर होगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूपीआई लेनदेन के संबंध में एक नया परिपत्र जारी किया है, जो 1 फरवरी, 2025 से प्रभावी होगा।
यूपीआई से जुड़े नियमों में किए गए बदलाव के बाद #, @, $, या * जैसे विशेष वर्णों वाली यूपीआई आईडी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे सभी डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी आईडी को तदनुसार अपडेट करना अनिवार्य हो जाएगा।