केरल में स्थानीय निकाय उपचुनाव में यूडीएफ ने 33 में से 17 सीट जीतीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2023

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य के कई जिलों में हुए स्थानीय निकाय उपचुनावों में 33 में से 17 सीट जीती हैं। राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को घोषित परिणाम के तहत 33 में से यूडीएफ ने 17 सीट जीतीं, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने 10, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने चार जबकि अन्य ने दो सीट जीतीं।

केरल के कई जिलों में 12 दिसंबर को स्थानीय निकाय उपचुनाव हुए थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने चुनावी नतीजों का स्वागत करते हुए कहा कि उपचुनावों में यूडीएफ की लहर दिखी है। सतीशन ने एक बयान में कहा कि यूडीएफ ने उपचुनाव में अपनी सीट 11 से बढ़ाकर 17 कर लीं और इस प्रक्रिया में राज्य में सत्तारूढ़ एलडीएफ से पांच सीट हासिल कर लीं।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट