नवरात्रि के पावन दिनों में माता की आराधना के अतिरिक्त लोग जिस चीज का आनंद सबसे अधिक उठाते हैं, वह है सामान की खरीदारी। इन नौ दिनों को किसी भी नई चीज को खरीदने के लिए काफी अच्छा माना जाता है, तभी तो लोग नवरात्रि के बेहद फलदायी दिनों में किसी भी चीज की खरीदारी करते हैं ताकि वह सामान भी उनके लिए उतना ही लाभकारी हो। लेकिन कुछ लोग इस कशमकश में रहते हैं कि वह इन पावन दिनों में क्या खरीदें। अगर आपकी भी समझ में नहीं आ रहा है तो चलिए जानते हैं कि वास्तु अनुसार किन चीजों को नवरात्रि में खरीदना फलदायी माना गया है−
खरीदें प्रॉपर्टी
अगर आप लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन किसी न किसी वजह से रूकावट आ रही है तो नवरात्रि के दिनों में इसे अवश्य खरीदने की कोशिश करें। कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में जिस चीज को खरीदा जाता है, उसमें बरकत होती है। साथ ही मां लक्ष्मी उसके लिए स्वतः ही रास्ते खोल देती हैं। आप भी बस एक बार प्रयास कीजिए, देखिए रास्ते किस तरह अपने आप ही बनते चले जाएंगे।
बनाएं वाहन का मन
नया वाहन खरीदने के लिए भी यह दिन बेहद ही शुभ होते हैं। माना जाता है कि इन दिनों खरीदा गया वाहन जैसे स्कूटर, बाइक या कार आदि लंबे समय तक आपका साथ देती हैं और उसके कारण आपको बार−बार परेशान नहीं होना पड़ता। आप जब भी नया वाहन लेकर घर पर आएं तो उसे सबसे पहले उत्तर−पूर्व में खड़ा न करें। वास्तु अनुसार, वाहन को नार्थ−वेस्ट या साउथ ईस्ट में खड़ा करना अच्छा माना जाता है। इसके अतिरिक्त वाहन खरीदते समय कोशिश करें कि उसके नंबर बढ़ते क्रम में हों अर्थात् दो के बाद तीन या चार ही आए, एक नहीं।
मूर्तियों की खरीदारी
अगर आपके घर की मूर्तियां खंडित या मूर्तियां पुरानी हो गई हैं या आपको अपने नए मकान व दुकान के लिए भगवान की मूर्तियां लेनी हैं तो यह नौ दिन नई मूर्तियों को खरीदने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं। इन दिनों में ईश्वर की मूर्तियां खरीदना काफी अच्छा माना गया है। याद रखें कि प्लास्टिक या फाइबर मूर्ति न रखें। इसके अतिरिक्त घर के लिए मंदिर या अन्य पूजा का सामान भी इन दिनों में खरीदा जा सकता है। अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने घर पर लाल रंग का झंडा लगाते हैं जो काफी अच्छा माना जाता है लेकिन पूरा साल इसके लगा रहने से यह पुराना व खराब हो जाता है। इसलिए आप नवरात्रि के पहले दिन माता का लाल रंग का झंडा दक्षिण−पश्चिम दिशा में लगाएं। यह झंडा आपके घर में खुशहाली व स्थायित्व लेकर आता है।
-मिताली जैन
फेंगशुई एक्सपर्ट व वास्तु विशेषज्ञ डॉ. आनंद भारद्वाज से बातचीत पर आधारित