By अंकित सिंह | Dec 01, 2022
क्रिकेट के लिहाज से 2022 का T20 विश्व कप भारत के लिए अच्छा नहीं गया। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया बाहर हो गई। हालांकि, अब टीम इंडिया 2023 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर अब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया जा रही है। 4 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई दावेदार हैं। लेकिन टीम में किसे जगह मिलती हैस यह भी देखने वाली बात है। पर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर- एकदिवसीय क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड शानदार है। उन्हें जब भी मौका मिला है, उनके बल्ले से रन निकले हैं। 36 एकदिवसीय मुकाबले में 1428 रन बना चुके हैं और उनका औसत भी लगभग 50 का है। हालांकि, यह बात सत्य है कि इतनी बढ़िया बल्लेबाजी के बावजूद भी वह टीम से बाहर-भीतर होते रहते हैं।
सूर्यकुमार यादव- T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का कोई जवाब नहीं है। हालांकि, उन्हें एकदिवसीय में भी अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। लेकिन अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में उनके बल्ले से धमाल नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए नंबर 5 के पोजीशन पर एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं जैसा कि एमएस धोनी के समय सुरेश रैना किया करते थे।
उमरान मलिक- भारत का यह तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार से सभी को हैरान कर रहा है। मलिक के पास 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के ऊपर के गेंदों को फेंकने की क्षमता है। ऐसे में उन्हें एकदिवसीय विश्वकप के लिए ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। भारतीय धरती पर विदेशी बल्लेबाजों को वह चकमा दे सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर- हाल में ही न्यूजीलैंड में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में वाशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंडर की शानदार भूमिका निभाई थी। कहीं ना कहीं वह हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के विकल्प को पूरा करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी भूमिका काफी अहम हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार खेलने का मौका मिले।
पृथ्वी शॉ- छोटे सहवाग के तौर पर देखे जाने वाले पृथ्वी शॉ को वनडे में खेलने का मौका कम ही मिला है। घरेलू क्रिकेट में वह बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन जरूर बनाते हैं। लेकिन टीम इंडिया में चयन की रेस में पिछड़ जाते हैं। हालांकि, एक्सपोर्ट इस बात का दावा लगातार कर रहे हैं कि पृथ्वी शॉ ओपनिंग के लिए भारत के बेहतर विकल्प हो सकते हैं।