Shivling Puja: शिवलिंग पर इस चीज को अर्पित करने से नहीं होगी धन की कमी, प्रसन्न होंगे महादेव

By अनन्या मिश्रा | Jun 17, 2023

भगवान भोलेनाथ को महज सच्चे मन से याद करने से वह अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं। यही कारण है कि शिवलिंग पर भक्त एक लोटा जल चढ़ाकर खुशहाली की प्रार्थना करते हैं। वहीं दूध के साथ अन्य कई चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती है। वहीं अगर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो जातक को धन, संतान, ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित की जाती हैं। इन चीजों का विशेष महत्व होता है। मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर कालीमिर्च और काले तिन चढ़ाने से महादेव की कृपा बरसती है। 


ऐसे पूरी होगी मनोकामना

बता दें कि शिवलिंग पर काले तिल और काली मिर्च अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है। इसके लिए आप किसी भी दिन 1 दाना कालीमिर्च और 7 काले तिल शिवलिंग पर चढ़ा दें। इसके बाद भगवान शिव के सामने अपनी मनोकामना बोलें। वैसे तो इस उपाय को आप कभी भी कर सकते हैं। लेकिन मासिक शिवरात्रि में इस उपाय को काफी कारगर माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: शनि की बदलेगी चाल, 141 दिनों तक कुंभ राशि में वक्री रहेगा शनि


ऐसे पाएं दोष से राहत

जिन जातकों की कुंडली में शनि, राहु और केतु अशुभ स्थिति में विराजमान होते हैं। उन लोगों को काले तिल का उपाय जरूर करना चाहिए। शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से कालसर्प का दोष दूर होने के साथ ही शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से भी राहत मिलती है। 


रोगों का नाश करने का उपाय

शिवपुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से कई तरह के रोगों का नाश होता है। इसके अलावा काली मिर्च चढ़ाने से जातक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।


प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास