Saudi Arabia में रमज़ान का चांद दिखा, सोमवार को पहला रोज़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

सऊदी अरब में रविवार को इस्लाम के मुकद्दस (पवित्र) महीने रमज़ान का चांद नज़र आ गया। इसी के साथ पश्चिम एशिया के कई देशों में सोमवार को पहला रोज़ा (व्रत) रखा जाएगा।

सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने खबर दी है कि अधिकारियों ने चांद देख लिया है। इसके बाद अरब के कई देशों और इराक व सीरिया ने भी सोमवार से रमज़ान का महीना शुरू होने का ऐलान कर दिया।

नेताओं ने मुकद्दस महीना शुरू होने पर लोगों को मुबारकबाद दी। रमज़ान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक कुछ खाते पीते नहीं हैं। वे इस दौरान इबादत करते हैं और कुरान का पाठ करते हैं, साथ ही दान करते हैं।

गाज़ा पट्टी में हमास के खिलाफ इज़राइल की जंग की वजह से पश्चिम एशिया में बढ़े हुए तनाव के बीच इस बार रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। हालांकि, दक्षिण और पूर्वी एशिया के कई देशों में आम तौर पर रमज़ान का महीना सऊदी अरब से एक दिन बाद शुरू होता है यानी इन देशों में मंगलवार से पवित्र महीने का आगाज़ होगा।

हालांकि, अरब प्रायद्वीप के देश ओमान और जॉर्डन ने मंगलवार से रमज़ान का महीना शुरू होने का ऐलान किया है। सऊदी अरब के शाह सलमान ने रमज़ान की घोषणा के बाद जनता के लिए जारी बयान में खासकर इज़राइल-हमास युद्ध की ओर इशारा किया।

सलमान ने कहा, “ हमारी पीड़ा के बीच इस साल रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। फलस्तीन में हमारे भाईयों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपनी ज़िम्मेदारियां समझने और इन क्रूर अपराधों को रोकने तथा सुरक्षित मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए गलियारा उपलब्ध कराने की जरूरत पर बल देते हैं।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट