'भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा?', तेजस्वी के बयान गिरिराज ने पूछा- क्या आप हज भवन को अस्पताल बना देंगे

By अंकित सिंह | Jan 04, 2024

एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार 22 जनवरी के भव्य अभिषेक समारोह को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, वहीं विपक्ष ने इसे भाजपा का कार्यक्रम करार दिया है। इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई घायल हो जाता है, तो डॉक्टर से सलाह ली जाएगी, पुजारी से नहीं। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, मैं खुद अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए तिरूपति मंदिर गया था, जहां मैंने अपने बाल भी चढ़ाए।' 

 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal Vs Sudhanshu Trivedi: ED से बचते फिर रहे Delhi CM को सताया गिरफ्तारी का डर तो BJP ने किया कटाक्ष


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति यह है कि देश, संविधान को बदलने और लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। हम लोगों को नौकरियाँ बांटने की तैयारी कर रहे हैं और ये लोग हमें ईडी और सीबीआई से मिलवाते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि असली मुद्दों से है। उन्होंने कहा कि भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे। पैर कट जाएगा तो मंदिर जाकर पंडित को दिखाइएगा कि अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाइएगा? उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या में हजारों-लाखों करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं तो उससे कितने लोगों को वेतन मिलता होगा, कितने लोगों को शिक्षा और इलाज की सुविधा मिलती होगी। भगवान राम क्या चाहते हैं? मोदी जी झूठ की फैक्ट्री हैं. मोदी जी झूठ के थोक व्यापारी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 'दारू के बाद अब दवा घोटाला', मोहल्ला क्लिनिक को लेकर बोली भाजपा- ये ईमानदारी का नया किरदार है


गिरिराज सिंह का पलटवार 

वही, तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। तेजस्वी यादव के बयान को उन्होंने हिंदुओं के बारे में अपमान बताया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका रूटिंग हो गया है। अयोध्या में जब राम भक्तों पर गोली चली थी तो लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह का समर्थन किया था। अब जब संवैधानिक तौर पर राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है तो इन लोगों की आंखों में वह चुभ रहा है। ये लोग बरसों से हिंदू आस्था पर चोट करते आए हैं। ऐसा करने में इन्हें आनंद मिलता है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव चाह रहे हैं कि इसमें कोई व्यवधान पैदा हो। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हज करने वालों की सहायता के लिए जो पैसा खर्च होता है उसे पर क्या सलाह देंगे? क्या आप हज भवन को अस्पताल बना देंगे। इफ्तार पार्टी में कई दिनों तक जो बड़े खर्च होते हैं, उसे कुछ गरीबों को खिलाएंगे?

प्रमुख खबरें

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक दो दिन के लिए बढ़ाई गई

Bande Mahalakali Temple: बेंगलुरु के इस फेमस मंदिर में शांत स्वरूप में हैं मां काली, आप भी कर आएं दर्शन

TTD ने 1,000 साल पुरानी भगवान राम की मूर्ति की उंगली की मरम्मत की

उत्तर प्रदेश: ललितपुर में 28 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार