तमिलनाडु: अस्पताल में आग लगने से छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में आग लगने से एक नाबालिग समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी छह लोग लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई और अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकालने के बाद अग्निशमन तथा बचाव दल को वे लोग लिफ्ट के अंदर मिले।

अधिकारियों ने बताया कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी।

समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

R Madhavan से लेकर Kangana Ranaut तक, फिल्मी हस्तियों ने D Gukesh को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई दी

अद्भुत, अप्रतिम, बहन प्रियंका के पहले भाषण पर संसद में गदगद दिखे राहुल गांधी, दिया कुछ इस तरह का रिएक्शन

SMAT: बड़ोदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई, रहाणे और अय्यर ने खेली बेहतरीन पारी

लाल किला मेरा है! बहादुर शाह जफर की पौत्र वधू ने ठोका दावा, कोर्ट ने कहा- 150 साल बाद याद आई