By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में चिदंबरम के निकट बृहस्पतिवार को एक कार और लॉरी के बीच टक्कर में कार सवार एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग चेन्नई से मयिलादुथुराई जा रहे थे तभी बृहस्पतिवार सुबह एक लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। लॉरी की टक्कर से कारसवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक तथा सहायक मौके से फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला।