Tahawwur Rana का अब भारत में होगा हिसाब! प्रत्यर्पण का रास्ता हुआ साफ

By अभिनय आकाश | Nov 23, 2024

2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने भारत में अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। नौवें सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय सहित निचली और संघीय अदालतों में लड़ाई हारने के बाद यह उनका अंतिम कानूनी प्रयास है, जिसने 23 सितंबर को रोक के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।इसी साल 15 अगस्त को अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत तहव्वुर को भारत भेजने का फैसला सुनाया था। इस फैसले के खिलाफ राणा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। तहव्वुर पर मुंबई हमले की फंडिंग का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: भिवंडी के कबाड़ गोदाम के परिसर में लगी आग; कोई घायल नहीं

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी राणा ने पिछले साल फेडरल कोर्ट नाइंथ सर्किट में याचिका दायर की थी। उसने गुहार लगाई थी कि सुनवाई तक उसे भारत को न सौंपा जाए, लेकिन उस गुहार को खारिज कर दिया गया था। मई 2023 में भी अमेरिकी अदालत ने राणा की तरफ से दायर याचिका को खारिज किया था। अब अगर सुप्रीम कोर्ट भी तहव्वुर की अपील को खारिज कर देता है, तो वह आगे और अपील नहीं कर पाएगा। इसके बाद तहव्वुर को भारत लाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की

भारत को सौंपे जाने से बचने के लिए राणा ने अमेरिकी कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इस याचिका का इस्तेमाल उस समय किया जाता है, जब किसी व्यक्ति को अवैध रूप से कस्टडी में रखा जाए। इसके बाद लॉस एंजिलिस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कहा था कि जिन आरोपों को आधार बनाकर भारत ने तहव्वुर के प्रत्यर्पण की मांग की है। 

प्रमुख खबरें

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री, अलकलों का दौर जारी

Maharashtra में Mahayuti की जीत से खुश चंद्रबाबू नायडू, ट्वीट पर पीएम मोदी को दी बधाई

मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा, महाराष्ट्र के परिणामों के बीच वायरल हुआ फडणवीस का पुराना वीडियो

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Tilak Verma का बेहतरीन प्रदर्शन, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने