सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बना एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 ओवर के मैच में 11 के 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

By Kusum | Nov 29, 2024

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी दिल्ली और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऐसा कुछ हुआ, जो इससे पहले कभी टी20 क्रिकेट में नहीं हुआ है। दरअसल, दिल्ली के नाम एक एकदम ही हटके वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दिल्ली की ओर से टी20 मैच में 11 के 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कर डाली। आयुष बदोनी टीम के कप्तान हैं और साथ ही विकेटकीपर भी हैं। इस मैच में उन्होंने भी अपने हाथ गेंदबाजी में आजमा लिए। 11 के 11 खिलाड़ियों में किसी ने अभी अपने कोटे के चार ओवर पूरे नहीं किए। 

 

इस मुकाबले में दिल्ली की तरफ से हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी और मयंक रावत ने तीन-तीन ओवर किए, जबकि आयुष सिंह, अखिल चौधरी और आयुष बदोनी ने दो-दो ओर किए। वहीं  आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश धुल और अनुज रावत ने एक-एक ओवर फेंका। 


मणिपुर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। 41 रनों तक मणिपुर ने 6 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रेक्स राजकुमार, विकेटकीपर अहमद शाह ने मिलकर इसके बाद मणिपुर के लिए कुछ रन जोड़े। अहमद शाह मणिपुर की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। टॉप ऑर्डर में उलेनयई ने 19 रन बनाए, इसके बाद तो एक के बाद एक बैटर आउट होता चला गया। 


मणिपुर की ओऱ से अगर आखिरी के ओवरों में लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बनाते तो, टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं हो पाता। टी20 क्रिकेट में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी टीम की ओर से 11 के 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की हो और अब ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दिल्ली के नाम दर्ज हो गया है। 


प्रमुख खबरें

बॉयफ्रेंड Antony Thattil के साथ गोवा में शादी से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचीं Keerthy Suresh

ह‍िन्‍दुओं की सुरक्षा करे बांग्‍लादेश सरकार, लोकसभा में बोले एस जयशंकर, हम चिंतित, मामले को गंभीरता से ले रहे

महाराष्ट्र दुर्घटना: गोंदिया में राज्य परिवहन बस पलटने से नौ लोगों की मौत, 25 घायल

हमें अमेरिका से कोई अनुरोध नहीं मिला... गौतम अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया