कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2024

राजस्थान के कोटा जिले मेंसंयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय एक छात्र ने अपने छात्रावास की छठी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के अन्नूपुर निवासी विवेक कुमार कोटा के एक कोचिंग संस्थान में अप्रैल से जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बताया कि वह जवाहर नगर इलाके के राजीव गांधी नगर में एक छात्रावास के कमरे में रहता था।

पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छात्र ने कथित तौर पर आधी रात के आसपास छात्रावास की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। शर्मा ने बताया कि विवेक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि साक्ष्य जुटाने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। शर्मा ने बताया कि माता-पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। कोटा के कोचिंग संस्थानों में इस साल जनवरी से अब तक 16 छात्रों ने आत्महत्या की है जबकि पिछले वर्ष 26 मामले सामने आए थे।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में फिर एक बार महायुति सरकार, CM की रेस बरकरार, झारखंड में हेमंत सोरेन का चमत्कार

America द्वारा लगे आरोपों के बाद Adani Group के CFO का आया बयान, कहा समूह की 11 कंपनियों में...

किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

Punjab उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, केजरीवाल बोले- यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...