Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2022

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 18750 के करीब आ गया है. आज ट्रेडिंग में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली का दबाव है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 203 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है और यह 63,081.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 18750 के लेवल पर है. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। अगर बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।


Tata Power

ओडिसा में 1000EV चार्जिंग पोर्ट और 1 लाख सोलर पम्प लगाएगी। 5 साल में माइक्रोग्रिड, रूफटॉप, फ्लोटिंग सोलर, हाइड्रो पंप लगाएगी।


MOIL

महिने दर महीने आधार पर नवंबर में मैंगनीज ओर उत्पादन 60 प्रतिशत बढ़कर 1.2 लाख टन रहा है जबकि नवंबर में मैंगनीज ओर की बिक्री 82 प्रतिशत बढ़ी है। 

 

इसे भी पढ़ें: बाजार में लगातार आठवें दिन रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

PB Fintech

सॉफ्टबैंक आज इस शेयर में ब्लॉक डील के जरिए करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। 1000 करोड़ रूपये इस ब्लॉक डील में करीब 2.2 करोड़ शेयरों की बिक्री संभव है। ये शेयर करीब 5 प्रतिशत की डिस्काउंट यानी 440 रूपये प्रति शेयर के बेस प्राइस पर हो सकती है। 


Westlife Developments

कंपनी की योजना स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 580-630 तक करने की योजना है। कंपनी ने 2027 तक का विजन रखा है। दक्षिण भारत में कंपनी करीब 60 प्रतिशत नए स्टोर खोलेगी। कंपनी ने FY27 तक मार्जिन को बढ़ाकर 18-20% तक रखने का लक्ष्य रखा है।


Hero MotoCorp

कंपनी ने 3.90 लाख यूनिट की बिक्री नवंबर महीने में की है। हालांकि, कंपनी के एक्सपोर्ट आंकड़ों में करीब 46% तक की गिरावट देखने को मिली है। 

प्रमुख खबरें

Happy New Year 2025: हर साल 01 जनवरी को क्यों मनाया जाता है न्यू ईयर, जानिए इस दिन का महत्व

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा