कोलंबो के मुख्य बस स्टेशन पर श्रीलंका पुलिस को 87 बम निरोधक मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

कोलंबो। कोलंबो में सोमवार को एक बस स्टेशन से 87 बम डेटोनेटर मिले। एक दिन पहले ही श्रीलंका में भीषण धमाके में 290 लोगों की मौत हो गयी थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पेट्टा इलाके में सेंट्रल कोलंबो बस स्टेशन में बम डेटोनेटर मिले।

पुलिस के एक बयान में बताया गया कि को शुरूआत में 12 बम डेटोनेटर मिले। बाद में छानबीन पर और 75 डेटोनेटर का पता चला। रविवार को ईस्टर पर चर्च और लक्जरी होटल के सामने अलग-अलग जगह आठ बम विस्फोट हुए जिसमें 290 लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई विस्फोटों को सात आत्मघाती हमलावरों ने दिया था अंजाम

श्रीलंका में सबसे भीषण विस्फोट में कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नेगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टीकालोआ में जिओन चर्च को निशाना बनाया गया। कोलंबो में तीन फाइव स्टार होटल- शांगरी ला, कीनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुआ।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ का संदेश एकता स्थापित करना और समाज से नफरत को खत्म करना है: प्रधानमंत्री मोदी

मुंबई में व्यापारिक केंद्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

अरुणाचल के चांगलांग से चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद

गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत