“नमस्ते, मेरा नाम पार्क जिन है”, एस जयशंकर से मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने हिंदी में की बातचीत

By नेहा मेहता | Apr 08, 2023

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन 7-8 अप्रैल को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। राजधानी दिल्ली पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष एस जयशंकर के साथ हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। पार्क जिन की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस वर्ष भारत-कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने की वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस यात्रा के दौरान दोनों देश आपस में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। 


एस जयशंकर ने जनवरी महीने में इससे पहले पार्क जिन से टेलिफोन पर बातचीत की थी। इस यात्रा के दौरान कल दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी हुई। एस जयशंकर के साथ इस मुलाकात के पार्क जिन ने उनसे हिंदी में बात की और कहा कि मुझे इंडिया आकर और आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक मेलजोल पर चर्चा की।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Bhutan King की भारत यात्रा China के नापाक मंसूबों को विफल करने में कितना कारगर रही?

एस जयशंकर और पार्क जिन की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान कहा, मैं आपका भारत में स्वागत करता हूं, मुझे पता है कि विदेश मंत्री के रूप में यह आपकी पहली भारत यात्रा है। आप बहुत अच्छे समय पर आए हैं क्योंकि इस समय हमारा व्यापार अच्छा है और राजनीतिक संबंध बहुत सहयोगी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे देशों के बीच विशेष सामरिक साझेदारी है और हमारी साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सबसे खास और मजबूत साझेदारी है। इस साल भारत और कोरिया के राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ है और मैं इस ऐतिहासिक वर्ष में दक्षिण कोरिया और भारत के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। 


वहीं पार्क जिन ने कहा, मैं महात्मा गांधी के सत्याग्रह की महान भावना से प्रेरित हूँ, जो लोकतंत्र और मानवाधिकारों की वकालत करते हैं। मुझे 27 साल पहले गांधी जी के समाधि स्थल पर जाने का मौका मिला था। मुझे लगता है कि यही मूल्य हैं जो हम भारत के साथ साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी हिंद-प्रशांत रणनीति में भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है। हम साथ मिलकर विश्व की स्वतंत्रता, शांति और समृद्धि में योगदान देने वाली कूटनीति को आगे बढ़ाएंगे।


शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस है फेवरेट

इस साल राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ की बात करते हुए पार्क जिन ने हिंदी में अपना परिचय दिया। उन्होंने कहा नाटू नाटू डांस कोरिया में भी लोकप्रिय है, मैंने खुद फिल्म देखी है और वह एक शानदार फिल्म है। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं और मैंने थ्री इडियट्स देखी और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 


प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास

Frankfurt में नौकरी करता था Engineer, अब बेंगलुरु में भीख मांगने को हुआ मजबूर, वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो

Infinix note 40 pro 5G फोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट की ये धमाकेदार डील मिस मत करना