By अनुराग गुप्ता | Jan 12, 2021
नयी दिल्ली। व्हाट्सएप (Whatsapp) को अपनी नई प्राइवेट पॉलिसी 2021 का काफी नुकसान हो रहा है। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स व्हाट्सएप का विकल्प तलाश कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर दिया है और बहुत से लोगों ने अनइंस्टॉल करने का मन बना लिया है। इसी बीच दुनिया के सबसे धनी उद्यमी एलन मस्क ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ा दी है।
बीते दिनों एलन मस्क ने सिग्नल ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी। जिसके बाद सिग्नल को डाउनलोड करने वालों की बाढ़ आ गई और यूजर्स को वेरिफिकेशन कोड हासिल करने में देरी होने लगी। एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि यूज सिग्नल (Use Signal)।
व्हाट्सएप की अगर नई पॉलिसी को यूजर 8 फरवरी तक एक्सेप्ट नहीं करता है तो उसका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। ऐसे में यूजर को अपने अकाउंट को जारी रखने के लिए कंपनी की पॉलिसी को स्वीकृति देनी पड़ेगी। लेकिन आप घबराए नहीं अगर आप अभी इस पॉलिसी को स्वीकृति नहीं देते हैं तो भी आपका अकाउंट कुछ वक्त तक चलता रहेगा हालांकि बाद में वह बंद हो जाएगा।
सिग्नल एप टॉप पर
एप्पल स्टोर के फ्री एप्स की लिस्ट में सिग्नल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, सिग्नल ने एक के बाद एक ट्वीट कर बताया था कि एप को भारत, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, हांगकांग और स्विट्जरलैंड में एप स्टोर पर फ्री एप्स की लिस्ट में पहला स्थान मिला है।
बता दें कि सिग्नल एप को डाउनलोड करना बेहद आसान है और यह व्हाट्सएप की तरह की काम करता है। सिग्नल एप यूजर्स को End-to-end encryption की सुविधा देता है जिसका मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति आपका मैसेज नहीं पढ़ सकेगा।