सिद्धारमैया की ताजपोशी, मेहमानों की लिस्ट आने लगी सामने, नीतीश और तेजस्वी भी शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

By अभिनय आकाश | May 18, 2023

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री होंगे। लेकिन पार्टी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच समझौता, जो तीन दिनों की गहन बातचीत और बाहुबल के बाद हुआ में टर्म-शेयरिंग समझौता भी शामिल है। संगठन के प्रभारी एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक के लोगों के साथ सत्ता साझा करेंगे। केवल वही है। और कुछ नहीं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में राज्यपाल से मिले जी परमेश्वर, सरकार बनाने की दी जानकारी

शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) को होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज 18 मई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। वहीं शपथ ग्रहण की तैयारियां अभी से होने लगी है। मेहमानों की  लिस्ट भी तैयार की जाने लगी है। इसी क्रम में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। एएनआई के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: खरगे और सिद्धारमैया ने स्टालिन को किया फोन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया

इससे पहले खबर आई कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी इसके लिए आमंत्रण मिला है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कर्नाटक के घोषित सीएम सिद्धारमैया ने एक फोन कॉल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को 20 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।   

प्रमुख खबरें

आखिर अडानी के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हुए हैं अमेरिकी? इसे ऐसे समझिए

दिल्ली में एक व्यक्ति ने की पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, आत्महत्या का प्रयास

इजरायल की लेबनान में भीषण एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, 22 घायल

महाराष्ट्र में चल गया फडणवीस का धर्मयुद्ध वाला फॉर्मूला, क्या बनेंगे मुख्यमंत्री? एक्शन में अमित शाह