तमिलनाडु में सेलम जिले के सन्नियासिगुंडु के पास किच्चिपलायम में लकड़ी की एक आरा मिल में आग लग जाने से लकड़ी का पूरा भंडारण जलकर खाक हो गया। अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को कथित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मिल में रखी लकड़ियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।