जेल जाने को तैयार बैठे थे संजय राउत, मजिस्ट्रेट अदालत ने सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2024

मानहानि के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद, राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को 15 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई है। मुंबई के मझगांव में एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हिरासत में लिए जाने के दौरान संजय राउत मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर कहा कि अब मैं जेल जाऊंगा। हालांकि उनके वकील ने जमानत अर्जी दाखिल कर दी।  मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ मुंबई सेशन कोर्ट में अपील की जाएगी। संजय राउत के वकील द्वारा दायर एक आवेदन पर मजिस्ट्रेट अदालत ने सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित भी कर दिया है। संजय राउत 15,000 का मुचलका भरकर कोर्ट से बाहर आ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Sanjay Raut को कोर्ट ने सुनाई 15 दिन की सजा, किसके FIR पर हुआ एक्शन?

इससे पहले ठाणे जिले के मीरा भयंदर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रखरखाव के संबंध में आरोप लगाए गए थे। शिकायत में कहा गया  कि आरोपी द्वारा मीडिया को दिए गए बयान अपने आप में अपमानजनक हैं। ये बयान आम जनता की नज़र में मेरे चरित्र को खराब करने के लिए दिए गए हैं। आदेश के बाद, डॉ. मेधा सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने मीडिया को फैसले की जानकारी दी और उनके पति किरीट सोमैया ने इसे जीत बताया।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने ऐसा क्या ट्वीट किया की भड़क गए हिमंत बिस्वा सरमा, कांग्रेस पर लगा दिया बड़ा आरोप

China की एक और बार कटी नाक, अमेरिका ने भी ले लिए मजे, कहा- PLA शेम-शेम

शक्तिशाली देशों की सूची में भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर

भाषा को लेकर Karnataka में सियासत जारी, कांग्रेस सरकार की उर्दू अनिवार्यता से बिगड़ सकता है राज्य का सामाजिक ताना-बाना