विराट कोहली नहीं इस टॉपिक को किया गया गूगल पर काफी सर्ज, रणजी ट्रॉफी में पेल रहे Kohli

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 31, 2025

   विराट कोहली नहीं इस टॉपिक को किया गया गूगल पर काफी सर्ज, रणजी ट्रॉफी में पेल रहे Kohli

मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। वहीं इन दिनों ये टूर्नामेंट इसलिए भी काफी चर्चा में है क्योंकि इसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी लंबे समय बाद खेल रहे हैं। वहीं एक और अहम वजह इस टूर्नामेंट के चर्चा में रहने की वो है स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। कोहली लगभग 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। फिलहाल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं कोहली की इस वापसी से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है जिस कारण पिछले 24 घंटे में रणजी ट्रॉफी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। 


गूगल पर रणजी ट्रॉफी सबसे ज्याजा सर्च किया जाने वाला टॉपिक विराट कोहली की वापसी के कारण भी बना है। दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें रेलवे ने पहले बैटिंग की जिसकी पहली पारी 241 रनों पर सिमट गई थी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे। विराट कोहली जब दूसरे दिन बैटिंग करने आए तो केवल 15 गेंद ही खेल पाए, जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले। 


विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हो रही थी, ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए थे। सुबह 5 बजे से ही मैदान में एंट्री के लिए लोग आने लगे थे और एंट्री पाने के लिए 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। याद दिला दें कि DDCA ने इस मैच के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को फ्री एंट्री देने का वादा किया था। लोगों को मैदान में एंट्री लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड वेरिफाई करवाने की जरूरत थी। इतनी भीड़ से हालात इतने खराब हुए कि मैदान के बाहर स्थिति को कंट्रोल करने मुश्किल हो गया था इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई थी।

प्रमुख खबरें

India vs Pakistan: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 और मैच

246 हथियार, जूते-हेलमेट... राज्यपाल की सख्ती के बाद मणिपुर में मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान

पुणे रेप केस ने दिलाई निर्भया कांड की याद, पूर्व CJI चंद्रचूड़ की कड़ी कार्रवाई की मांग, आरोपी अब भी फरार

सीएनजी SUV खरीदने की सोच रहे हैं? Hyundai Exter और Tata Punch की तुलना पढ़ें