RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर निकाली भर्ती, 20 जनवरी से शुरू हुए आवेदन

By अनन्या मिश्रा | Feb 06, 2024

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न रेलवे रीजन में सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 5696 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

 

ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न जोन की रीजनल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Nehru Trust UK Travel Awards: इस योजना के तहत भारतीय छात्रों को मिलेगा यूनाइटेड किंगडम जाने का मौका, यहां देखें सभी डिटेल्स


उम्र

आरआरबी सहायक लोको पायलट भर्ती अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 3 साल तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पूर्व कर्मचारियों को 3 साल तक की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी एनसीएल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 6 साल और एससी और एसटी श्रेणियों को 8 साल की छूट मिली है।


इसके साथ ही सामान्य, ओबीसी और एससी-एसटी कैटेगिरी की विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को 3,5 और 10 साल तक की छूट दी जाएगी। वहीं विभिन्न पदों पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को भी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। 


क्वालिफिकेशन

सहायक लोको पायलट पद के लिए अभ्यर्थी की आवश्यक शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, फिटर, मिलराइट/रखरखाव मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक जैसे विभिन्न ट्रेडों में एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी के साथ आईटीआई होना चाहिए। वहीं अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए 20 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन के स्टेप्स के बारे में बताया गया है। वहीं 19 फरवरी के बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास