गोवा में मनोरोगी ने कार पर हथौड़े से किया हमला, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

गोवा में एक राजमार्ग पर एक मनोरोगी व्यक्ति ने बिना उकसावे के एक कार पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले के वक्त कार में सवार व्यक्ति दाबोलिम हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक अनंत गांवकर ने बताया कि यह घटना पोरवोरिम इलाके में ओ’कोक्विरो जंक्शन के समीप शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर मनोरोगी है।

इस घटना का वीडियो बाद में सोशल मीडिया मंचों पर भी काफी प्रसारित हुआ। हमले के वक्त कार में सवार एंथनी डायस कैंडोलिम से हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब कार एक यातायात सिग्नल पर रुकी तो मोटरसाइकिल सवार आरोपी चार पहिया वाहन के सामने आ गया तथा उसे रुकवा दिया।’’

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया दावा, गुजरात चुनाव पर कहा आप की बनेगी सरकार

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कार की विंडशील्ड, दरवाजे, छत, बायीं ओर की हेडलाइट और कार के अन्य हिस्सों पर बिना किसी उकसावे के हथौड़ा मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कार में सवार व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी को बाद में हिरासत में लिया गया तथा उसे गोवा के बैंबोलिम में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइकाइट्री एंड ह्यूमैन बिहेवियर’ में भर्ती कराया गया है क्योंकि उसका मानसिक बीमारी का इतिहास रहा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स