By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इस बात पर खुशी जताई कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा मस्तिष्क की सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं।
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। लूला (79) को गंभीर सिरदर्द की शिकायत के बाद पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई।
ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से एक्स पर साझा किए उनके स्वास्थ्य बुलेटिन संबंधी पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा, मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की सर्जरी अच्छी तरह से हुई और वह ठीक होने की राह पर हैं। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।