Prime Minister Modi ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए नेपाल, मॉरीशस के नेताओं को धन्यवाद दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों के नेताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल प्रचंड से कहा कि नेपाल के साथ दीर्घकालिक मित्रता भारत के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रचंड ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, सरकार और भारत के मित्रवत लोगों को अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि हमारे देशों के बीच दोस्ती के रिश्ते आगे भी बढ़ते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह इस साल और हमेशा उनकी मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी के और मजबूत होने की आशा करते हैं।

प्रमुख खबरें

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, CM की महिला संवाद यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दांव

Google का सबसे सस्ता फोन अगले साल होगा लॉन्च, लीक हो गई स्पेसिफिकेशन्स

वक्फ की जमीन, हिजाब और खाना…तो अंबेडकर को भी लेना पड़ता परमिशन… संविधान पर बहस के दौरान ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सांसद शशि थरूर बने फॉस्टिमा बिजनेस स्कूल के मार्गदर्शक 3.0 के चीफ गेस्ट