Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में हिजाब मुद्दे की आंच पर भी पक सकती है सियासत, जानिए पूरा मामला

By अनन्या मिश्रा | Apr 17, 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर राज्य में सियासी पारा अपने चरम पर है। चुनाव के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सतारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आगामी चुनाव में कई ऐसे मुद्दे होंगे, जिनके जरिए राजनीतिक दल एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि पिछले साल परीक्षा देने गई लड़कियों के हिजाब को लेकर राज्य में काफी हंगामा हुआ था। जिसके कारण कई हिस्सों में हालात भी बिगड़ गए थे। 


भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा

ऐसें में कर्नाटक के करावली क्षेत्र में विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए एक अग्निपरीक्षा के तौर पर होगी। हालांकि हिजाब मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया। लेकिन अपने पीछे एक सवाल भी छोड़ गया कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के पीछे कौन थी। इस मामले में फायदा चाहे जिसका भी हुआ हो, लेकिन सियासतदानों के कारण यह मामला काफी बढ़ गया था। आपको बता दें कि कर्नाटक की राजनीति क्षेत्र के हिसाब से बदलती है। कर्नाटक में इस बार कई ऐसे फैक्टर हैं जो चुनाव के लिहाज से काफी अहम हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला भ्रष्टाचार का मुद्दा, राज्य में बढ़ीं BJP की मुश्किलें


हिजाब मुद्दे को लेकर गर्म रही राजनीति

कर्नाटक में पिछले साल की शुरुआत में हिजाब मुद्दे को लेकर राजनीति गर्म रही। सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं कर्नाटक की सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर एक खंडित फैसला सुनाया था। इस फैसले में जस्टिस ने कहा था कि स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने के लिए सरकार अधिकृत है। वहीं दूसरे ने हिजाब को पसंद का मामला बताया था। इस चुनाव में हिंदुत्व, गौहत्या, आतंकवाद, हिजाब की चर्चा चुनाव में होनी लगभग तय है। भाजपा ने उडुपी सीट से यशपाल सुवर्णा को चुनावी मैदान में उतारा है। 


जानिए हिजाब और हलाला पर क्या बोले येदियुरप्पा

ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के माध्यम से दक्षिण के अपने इस एकमात्र गढ़ को बताने का पूरा प्रयास करेगी। वहीं भाजपा के वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा ने हिजाब और हलाला विवाद जैसे मुद्दों को गैर जरूरी बताया है। लेकिन अन्य राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है। 


प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास