By रेनू तिवारी | Feb 16, 2023
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।’’
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया। राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
अमित शाह ने की मतदान की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील की। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा। करीब 28 लाख मतदाता इस चुनाव में 259 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। शाह ने एक ट्वीट में कहा, “त्रिपुरा के भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करें कि वहां एक विकासोन्मुखी सरकार बने और शांति व विकास के जिस युग की शुरुआत हुई है, वह जारी रहे।” उन्होंने कहा, “बाहर निकलकर एक समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान करें।”
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए हर एक मत मायने रखता है और वह समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा।
मल्लिकार्जुन खरगे ने त्रिपुरा के लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से अपील की कि वे ‘‘भयमुक्त होकर’’ मतदान में हिस्सा लें। खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। सभी लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और शांति एवं प्रगति के लिए मतदान करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भयमुक्त होकर मतदान करें।’’ त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
त्रिपुरा में मतदान जारी
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी। दिनकरराव ने बताया कि राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में मतदान करेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती 30 मिनट में पूर्वोत्तर राज्य में कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और ना ही ईवीएम में गड़बड़ी की कोई खबर मिली। कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1,100 केंद्रों को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। कम से कम 97 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला चुनाव कर्मी कर रही हैं। दिनकरराव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि राज्य के बाहर से कोई उपद्रवी तत्व आकर मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकें।