PFC ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त उपलब्ध कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2023

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को 9,187 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान किया है। पीएफसी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। यह पहली परियोजना है जबकि पीएफसी ने रिफाइनरी और पेट्रोरसायन क्षेत्र को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। बयान में कहा गया है कि पीएफसी न केवल बिजली क्षेत्र, बल्कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के जरिये भी राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka समेत चार राज्यों ने केंद्र से ओएमएसएस के तहत अनाज देने की मांग रखी

महारत्न कंपनी और बिजली क्षेत्र में देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफसी ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि. को राजस्थान के बाड़मेर में स्थित 90 लाख टन सालाना क्षमता के रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर के लिए 9,187 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लि.(एचआरआरएल) बाड़मेर में 72,937 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ एक नया रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन परिसर स्थापित कर रही है।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी के बाद किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल, सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

बाल विवाह से मुक्ति बेटियों को देगा खुला आसमान

क्या बिहार में समय से पहले होंगे चुनाव? तैयारी में जुटी JDU, चिराग ने भी भरा दम, लालू का भी आया बयान