By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2021
नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेपाल ने बुधवार को कहा कि वह इस साल बेंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद स्थित भारत विकास केन्द्रों में 1,000 इंजीनियरों की भर्ती करे। कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि पेपाल इन तीन शहरों में वर्ष के दौरान विकास केन्द्रों में 1,000 इंजीनिरयरों की भर्ती करेगा।
इन केन्द्रों में ये भर्तिया साफ्टवेयर, उत्पाद विकास, डेटा विज्ञान, जोखिम विश्लेषण और व्यवसाय विश्लेषण के क्षेत्र में प्रवेश स्तर, मध्यम स्तर और वरिष्ठ भूमिकाओं में की जायेंगी। कंपनी के देशभर में स्थित तीन ‘भारत प्रौद्योगिकी केन्द्रों’ में वर्तमान में 4,500 लोग काम कर रहे हैं। पेपाल ने इन भर्तियों के लिये देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों से सीधे भर्ती करने की योजना की भी घोषणा की है। कंपनी ने इस बात को माना है कि कोरोना महामारी के फैलने से लोगों का उिजिटल भुगतान की तरफ झुकाव बढ़ा हे। उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़कर पहल करने के रुख के फायदे भी बताये।