पूर्णिया सीट पर अड़े पप्पू यादव, लालू यादव से कर दी भावुक अपील, अब 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन

By अंकित सिंह | Apr 01, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए राजद के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि वह बिहार की पूर्णिया सीट से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पहले 2 अप्रैल को वह नामांकन करने वाले थे। उन्होंने लालू यादव के लिए एक संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बस लालू यादव को बताना चाहता हूं कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। जब भी लालू का परिवार संकट में रहा है, मैं वहां गया हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ताकत का भी एहसास कराने की कोशिश की है। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, Pallavi Patel ने छोड़ा गठबंधन, Asaduddin Owaisi के साथ अपना दल (कमेरावादी) ने मिलाया हाथ


कांग्रेस नेता ने कहा कि मधेपुरा, सुपौल या गठबंधन की राजनीति मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं है। पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है। वे पटना और दिल्ली की राजनीति से दूर हैं और वे अपने बेटे से प्यार करते हैं, दिल्ली और पटना में रहने वालों से नहीं। आपको बका दें कि 20 मार्च को अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने वाले पप्पू यादव अब अपने फैसले पर पछताते दिख रहे हैं। वह लगातार लालू यादव से पूर्णिया सीट छोड़ने की अपील कर रहे हैं।


उन्होंने इससे पहले एक एक्स पोस्ट में लिखा कि देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के प्रमुख लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें! 

 

इसे भी पढ़ें: हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं, Meerut से यूपी में PM Modi ने किया चुनावी अभियान का शंखनाद, INDIA Alliance पर भी साधा निशाना


हालांकि पप्पू यादव ने दावा किया है कि वह पूर्णिया से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन समस्या यह है कि उनकी पूर्व पार्टी राजद जो कि I.N.D.I.A ब्लॉक की सदस्य भी है, ने इस सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीमा हाल ही में जद(यू) से राजद में शामिल हुई हैं। जहां राजद ने कांग्रेस को पूर्णिया सीट देने से इनकार कर दिया है, वहीं पप्पू यादव यह कहकर यहां चुनाव लड़ने पर अड़े हैं कि यह क्षेत्र उनके दिल के करीब है।

प्रमुख खबरें

कितने दिनों से नहीं सुना सबका साथ-सबका विकास का नारा, क्या एक हैं तो सेफ हैं ने ले ली जगह

Anushakti Nagar Vidhan Sabha सीट से हारे फहाद अहमद, स्वरा ने EVM पर उठाए सवाल, कहा- 99% चार्ज कैसे मिल रहीं?

Dry Skin Care Tips: बदलते मौसम में रूखी और बेजान हो जाती है आपकी त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

डोमेन विशेषज्ञों को शामिल करने की तैयारी, साइबर सुरक्षा पर सेना का जोर