By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2021
मॉस्को। रूस में रविवार को कोविड-19 से 890 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण से मौत के 887 मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के खिलाफ गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने बताया कि संक्रमण के 25,769 नए मामले सामने आए। देश में अभी तक कोविड-19 के 14.6 करोड़ मामले सामने आए हैं और संक्रमण से करीब 2,10,000 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, देश में लगातार कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने के बीच रूस के अधिकारियों का कहना है कि अभी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। देश में कोविड-19 रोधी टीका ‘स्पूतनिक वी’ लगाया जा रहा है, देश के केवल 32.5 प्रतिशत लोगों को ही पहली खुराक दी गई है और 28 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक दी गई हैं।